Breaking
23 Jan 2025, Thu

पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग, इलाके में तनाव,मारने के लिए मुंगेर से छह लाख में खरीदी थी AK-47…

Firing On Anant Singh: बिहार के मोकामा प्रखंड के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) पर अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर फायरिंग की. घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटना के बाद बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं.

नौरंगा जलालपुर गांव में भारी तनाव

बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया. इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह गैंगस्टर के घर जा धमके. अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. गोलीबारी की घटना से कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. फिलहाल गांव में भारी तनाव है और पुलिस बल तैनात है.

मामले में पुलिस का क्या है कहना?

पुलिस के मुताबिक अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ नौरंगा जलालपुर गांव में पहुंचे थे और एक घर पर फायरिंग की थी. कई राउंड गोलियां चली हैं. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए है. गोली चलाने वालों की पहचान की जा रही है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि अनंत सिंह और सोनू मोनू शुरुआती दौर से ही एक दूसरे के जानी दुश्मन थे. अनंत सिंह के जेल से रिहा होने के बाद सोनू-मोनू और पूर्व विधायक के रिश्ते में सुधार हुए थे, लेकिन आज बुधवार को एक बार फिर वर्चस्व को लेकर वारदात हुई है. इस गैंगवार के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर सोनू-मोनू ने 60 से 70 राउंड फायरिंग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *