Breaking
23 Dec 2024, Mon

महिला टीआई को युवक ने थप्पड़ मारा:टीकमगढ़ में किसान की मौत को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन; अफसर ने पहले जड़ा था चांटा

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवक ने महिला टीआई को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से बवाल मचा हुआ है। महिला टाई चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंची थीं। इस बीच उन्होंने अपना आपा खो दिया और एक युवक को थप्पड़ दिय। इसके बाद युवक ने भी पलटकर महिला टीआई को थप्पड़ लगा दिया। इसके बाद से टीकमगढ़ में बवाल मचा हुआ है।

टीकमगढ़ में सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने चक्का जाम कर दिया और किसान को ठोकर मारकर भागने वाले को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी। इसी बीच एक युवक ने महिला टीआई के कंधे पर छूकर उनसे कुछ कहने की कोशिश की और टीआई ने उसे थप्पड़ लगा दिया। जब युवक ने पलटकर थप्पड़ मारा तो मामला बिगड़ गया।
पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
टीकमगढ़ के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन रिपोर्ट करने के लिए थाने गए थे। लेकिन उनकी रिपोर्ट लेने से थाना प्रभारी ने मना कर दिया और कहा कि यह हमारे थाना क्षेत्र की सीमा में नहीं है। इसके बाद ग्रामीण लोग भड़क गए और चक्का जाम की धमकी देने लगे। भीड़ में खड़े एक युवक ने थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी अनु नेहा गुप्ता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद भीड़ में खड़े एक युवक ने पलट कर थाना प्रभारी को भी चांटा मार दिया और पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर चक्का जाम कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिया।
कैसे हुआ हादसा ?
बताया जा रहा है कि रात के समय घुरखा का किसान अपने खेत पर जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद पीड़ित सड़क पर ही पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। परिजनों को मामले की जानकारी सुबह लगी तो रिपोर्ट लिखने के लिए बड़ागांव थाना पहुंचे, जहां थाना प्रभारी में 4 घंटे तक परिजनों को बैठाए रखा और फिर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया और इसी बीच हाथापाई हो गई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *