Breaking
15 Jan 2025, Wed

शादी से पहले पिता ने बेटी को मारी गोली, , दुल्हन बनने की जगह उठी अर्थी ,हत्या के बाद भी भागा नहीं पिता..

ग्वालियर। शहर के पिंटो पार्क स्थित आदर्श नगर में 20 वर्षीय तनु गुर्जर की पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई राहुल गुर्जर ने गोली मारकर हत्या कर दी। तनु आगरा निवासी प्रेमी भूपेंद्र मावई से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था।

तनु की 18 जनवरी को शादी थी

तनु की चार दिन बाद 18 जनवरी को शादी थी, घर में शादी की रस्में भी शुरू हो गई थी लेकिन तनु प्रेम को पाना चाहती थी, इसलिए तनु ने परिवार द्वारा दी जा रही प्रताड़ना को समाज के सामने लाने एक वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड कर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया लेकिन उसके पिता ने झूठी शान और अपनी जिद के लिए बेटी का कत्ल कर डाला।

पुलिस के सामने बरसा दी गोलियां

महेश और उसके भतीजे राहुल के दुस्साहस का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है, जब तनु पर पिस्टल और कट्टे से एक के बाद एक चार गोलियां बरसाईं, तब महाराजपुरा थाने की महिला थानेदार , एक महिला व एक पुरुष आरक्षक उसी कमरे में मौजूद थे। पुलिस काउंसलिंग कर रही थी, प्रयास था- किसी भी तरह बीच का ऐसा रास्ता निकल आए, जिससे यह झगड़ा किसी अप्रिय घटना में न बदल जाए।

घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है। इससे करीब तीन घंटे पहले महाराजपुरा थाने की टीम वीडियो सामने आने के बाद तनु के घर पहुंची थी। तनु के कमरे में ही काउंसलिंग चल रही थी।

तनु का कहना था- वह यह शादी करना नहीं चाहती, जबकि पूरा परिवार उसकी शादी कहीं और कराने पर अड़े थे। इसी बीच तनु ने कहा कि यह लोग किसी भी स्थिति में नहीं मानेंगे और इसी बात पर उसका पिता व चचेरा भाई आगबबूला हो गए। इन लोगों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी।

हत्या करने के बाद महेश और राहुल फरार हो गए

महिला थानेदार और पुलिसकर्मी भी दहशत में आ गए। हत्या करने के बाद महेश और राहुल फरार हो गए। महिला थानेदार ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को खबर की। सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार और महाराजपुरा व गोला का मंदिर थाने की फोर्स पहुंच गई।

इस दौरान महेश दोबारा लौटकर आया। वह कट्टा लहरा रहा था, तभी उसे सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने रोकने का प्रयास किया तो उन पर ही कट्टा तान दिया। फिर किसी तरह फोर्स के साथ मिलकर उस पर काबू पाया गया। राहुल अभी फरार है।

अगर मैं मरी तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे- वीडियो में बोली थी तनु

हैलो, मेरा नाम तनु गुर्जर है, मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर है, मेरी मम्मी का नाम ममता गुर्जर है। मैं आदर्श नगर की रहने वाली हूं। आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को छह साल हो गए हैं। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन फिर मना कर दिया।

अब वो मुझे डेली मारते भी हैं। मारने की धमकी भी देते हैं। जिससे मैं प्यार करती हूं उसका नाम भीकम मावई है। वो आगरा का रहने वाला है। अगर मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। क्योंकि वो मुझ पर डेली प्रेशर बनाते हैं किसी और से शादी करने के लिए, लेकिन मैं नहीं कर सकती।

वायुसेना में सार्जेंट है मंगेतर

तनु के पिता महेश गुर्जर महेश ढाबा के नाम से ढाबा संचालित करते हैं। तनु की शादी जिस युवक से तय की गई थी, वह भारतीय वायुसेना में सार्जेंट है। तनु करीब छह साल से भूपेंद्र मावई से प्रेम करती थी। इसलिए वह मंगेतर से बात भी नहीं करती थी।

पुलिस की लापरवाही…थाने लाकर दी जाती समझाईश, शायद टल जाती घटना

इस मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है। अगर इस मामले में तनु और उसके पिता को थाने लाकर काउंसलिंग की जाती तो हो सकता है कोई बीच का रास्ता निकलता। हालांकि इसमें यह भी सामने आया है कि तनु से पुलिस की टीम ने स्पष्ट कहा था कि उसे तब तक अकेला नहीं छोड़ा जाएगा, जब तक इस मामले का हल नहीं निकल जाता।

तनु का वीडियो हुआ वायरल

एफआइआर गोला का मंदिर थाने में: जहां तनु रहती थी, वह इलाका गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वीडियो बहुप्रसारित हुआ था तो महाराजपुरा थाने की फोर्स पहुंच गई थी। वारदात होने के बाद एफआइआर गोला का मंदिर थाने में दर्ज हुई।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *