नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले की जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया है। देर रात चोर ने उनके घर में घुसकर एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किया। इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। हर किसी के मन में एक सवाल है कि एक्टर पर हुए हमले के दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर खान कहां थीं। इस बीच उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी भी वायरल हो रही है।
करीना की टीम ने जारी किया बयान
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की टीम की ओर से पूरे मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। इसमें लिखा गया कि ‘गुरुवार की रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। इस दौरान सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसका इलाज करवाने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, परिवार के बाकी सभी सदस्य बिल्कुल ठीक हैं। हम फैंस और मीडिया से गुजारिश करते हैं कि वे धैर्य रखें और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।’
खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान
एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किया गया और इस हमले में उनकी गर्दन पर 10 सेमी की गहरी चोट आई. सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का कुछ हिस्सा घुसा रह गया था, जिसे कल रात सर्जरी करके हटा दिया गया. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी चल रही है.
स्टाफ के 3 लोग हिरासत में
जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके स्टाफ के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है और इसके लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया है.