Breaking
14 Dec 2024, Sat

कृषक सेवा सहकारी समिति पहुंच मार्ग गढ्ढों मे तब्दील किसानों को हो रही भारी परेशानी

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांंची इन दिनों किसानों का खादबीज हेतु ट्रक ट्रेक्टर ट्राली से खाद बीज ले जाने लाने का सिलसिला जारी है परन्तु कृषक सेवा सहकारी समिति तक पहुंच मार्ग गढ्ढों मे तब्दील होने से खासी परेशानी उठाना पड़ रही हैं परन्तु सडक मरम्मत का नगर परिषद प्रशासन को सुध लेने की फुरसत नहीं मिल पा रही हैं नगर में कृषक सेवा सहकारी समिति पहुंच मार्ग नगर परिषद प्रशासन के अधीन आता है इस मार्ग में हमेशा पानी भरा रहने तथा गढ्ढे हो जाने से किसानों को खासी परेशानी उठाने मजबूर होना पड रहा है वैसे भी किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं सहित खादबीज उपलब्ध कराने का जिम्मा कृषक सेवा सहकारी समिति को उठाना पड़ता है तथा इस समीति मे गरीबों को मिलने वाले अनाज चावल के ट्रक भी आते जाते रहते है इसके साथ ही किसानों की खादबीज लाने वाले ट्रको का आने जाने का सिलसिला भी चलता रहता है इसके साथ ही क्षेत्र भर के किसान इसी समीति से खादबीज अपने ट्रक ट्रेक्टर ट्रालियों से ले जाते है जिससे अपने किसानी काम समय पर कर सके परन्तु इस समीति तक पहुंच मार्ग जो नगर परिषद प्रशासन के अंतर्गत आते है इस मार्ग की हालत खस्ता हो चुकी है इस मार्ग पर नगर परिषद के ट्यूबवेल का पानी सडक पर भरा रहता है तथा इस सडक पर गहरे गढ्ढे पड गए है जिससे खादबीज के ट्रेक्टर ट्रालियों सहित ट्रको के पलटने का खतरा मंडराने लगता है जिससे कभी भी किसानों के साथ अप्रिय घटना तथा जनहानी से इंकार नहीं किया जा सकता है तथा ट्रको के भी पलटने का अंदेशा बना रहता है इस जर्जर मार्ग से नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह बेखबर बना हुआ है हालांकि यह मार्ग नगर परिषद कार्यालय के बाजू से होकर ही गुजरा है तब इस खस्ता हाल मार्ग की हालत परिषद प्रशासन से छिपी नहीं है कहीं न कहीं नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है अथवा प्रशासन किसानों की किसी बडी दुर्घटना के खादबीज भरे वाहनों की इंतजार कर रहा है इस मामले में जब सहकारी समिति प्रबंधक नरेश राजपूत से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि खादबीज सहित निशुल्क वितरण होने वाले खाद्य सामग्री खादबीज सहित अन्य सामग्री छोटे बडे वाहनों से आती हैं यह सडक जर्जर हो चुकी हैं हमनें नप प्रशासन को मार्ग मरम्मत हेतु पत्र के साथ सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को मौखिक रूप से भी निराकरण करने का आग्रह किया परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं है कभी भी किसानों के साथ कोई घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *