Breaking
5 Dec 2024, Thu

नहीं रहे मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस,400 से अधिक फिल्मों में किया काम

Delhi Ganesh Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है कि जाने-माने अभिनेता दिल्ली गणेश का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 80 साल की उम्र में एक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली है। उन्होंने शनिवार, 9 नवंबर, 2024 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके बेटे महादेवन ने उनकी मौत की पुष्टि की है। गणेश ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया है। वो रजनीकांत और कमल हासन जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं।

दिल्ली गणेश के निधन की पुष्टि उनके बेटे महादेवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है। पिता की मौत की जानकारी साझा की और दुख भी जताया। इस पोस्ट में लिखा गया, ‘ये बताते हुए देख हो रहा है कि हमारे पिता जी दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को करीब 11 बजे निधन हो गया।’ पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। एक्स यानी कि ट्विटर पर फैंस शोक व्यक्त कर रहे हैं। उनके निधन के बाद फैंस को गहरा झटका लगा है।

आखिरी बार कमल हासन की फिल्म में आए थे नजर

इसके साथ ही दिवंगत एक्टर दिल्ली गणेश की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अभिनेता ने साल 1976 में आई फिल्म ‘पट्टिना प्रवेशम’ से करियर की शुरुआत की थी। ये बालाचंदर की फिल्म थी। एक्टर ने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं। आखिरी बार उन्हें कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ में देखा गया था। आपको बता दें कि ‘नायकन’, ‘माइकल मधाना काम राजन’, ‘सिंधु भैरवी’, ‘इरुवर’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *