Breaking
4 Dec 2024, Wed

नकली उर्वरक डीएपी का जखीरा पुलिस ने पकड़ा, एक दर्जन नामजद,10 मौके से गिरफ्तार

उरई जालौन। नकली खाद बनाने की फैक्ट्री जो कई दिनों से संचालित थी और जिसकी छन-छन के खबरें आ रही थी इसको लेकर पुलिस और जिला प्रशासन सचेत था और सटीक सूचना के आधार पर छापा डाला गया जिसमें हजारों की संख्या में नकली खाद डीएपी और अन्य सामग्री बरामद कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके ऊपर कानूनी कार्रवाई अमल में लायी गयी।

आज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार पुलिस लाइन सभागार में बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के सहयोग एवं महानिदेशक के द्वारा गठित टीमें जो कि पूरे मंडल में नकली खाद बनाने वालो पर शिकंजा कसने को लेकर सक्रिय थी और यहां की सूचना मिलते ही कोतवाली उरई एसओजी टीम और जिला कृषि विभाग अधिकारी गौरव यादव सहित अन्य लोगो ने छापा डाला और बड़ी कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर 2024 को टीम ने कोच रोड स्थित सेक्रेट हर्ट एकेडमी स्कूल के सामने एक गोदाम में छापा मारा जहां से 224 बोरी नकली खाद बरामद की, इसके अतिरिक्त एक ट्रक से 616 बोरी दो पिकअप वाहनों से 57 बोरी और नदीगांव स्थित निखिल अग्रवाल के गोदाम से 104 बोरी नकली खाद बरामद की गयी। अभियान के दौरान नकली खाद पैक करने के उपकरणों में उपयोग होने वाली एक सिलाई मशीन, माइक्रोटिक इनवर्टर, एक्साइड बैटरी और नकली खाद बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले रासायनिक बैग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी। इसके अलावा कुल 1001 नकली खाद की बारी, दो अदद पिकअप, एक अदद ट्रक, मैट्रिक का माइक्रो न्यूसेंस 5 किग्रा, 10 बैग HURUL का अपना पावर 20 किग्रा और तीन बैग, 55 डिब्बे दयाल/रामबाण का जाइम भी मिला। इस कार्रवाई में कुल 10 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें आदित्य राठौर, गोविंद तिवारी, धर्मेश कुशवाहा, अनुराग यागयिक, विकास चतुर्वेदी, रविंद्र कुमार, आकाश राजपूत, जुल्फिकार, शिवम अग्रवाल और मनीष खटीक शामिल है और मुख्य अभियुक्त विशाल राजपूत और गोलू और निखिल अग्रवाल मौके से फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गयी है। पकड़े गए अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली उरई पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 799/24 के तहत धारा 111/341(2), 318(4) बीएनएस और 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुष्कर दीक्षित, वीरेंद्र शर्मा, लोकेश दीक्षित समेत एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व कोतवाली उरई पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *