Breaking
22 Feb 2025, Sat

रेलवे की नाकामी, सरकार की असंवेदनशीलता, दिल्ली भगदड़ पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर आम से लेकर खास लोग तक दुख जता रहे हैं और रेलवे ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जिससे इस भगदड़ के पीछे का कारण पता चल सके।

राहुल ने सरकार पर साधा निशाना

इस बीच कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कई लोगों की मौत और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है।

उन्होंने रेलवे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शिघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं’।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े’।

प्रियंका गांधी ने हादसे पर जताया शोक

कांग्रेस महासचिव और केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत की खबर बहुत दुखद है। घायलों के शिघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं’।

उपराज्यपाल लगातार कर रहे निगरानी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक्स पर हादसे में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”

उपराज्यपाल ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात कर उन्हें स्थिति का समाधान करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने लिखा, “मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं.”

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *