Breaking
26 Dec 2024, Thu

विधायक को थप्पड़ मारने वाले BJP से निष्कासित, योगी से MLA की मुलाकात के बाद एक्शन

लखीमपुर। पुलिस के सामने सरेआम थप्पड़ मारने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध विधायक योगेश वर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। सीएम से उनकी मुलाकात अकेले हुई, जिसमें उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी दी। विधायक के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान उनके साथ 37 विधायक थे जिनमें कई सपा के थे। उनके समक्ष यह प्रकरण विशेषाधिकार हनन के रूप में उठाया गया है।

हालांकि महाना के मुताबिक, विधायक योगेश का मामला विधानसभा से संबंधित नहीं है, इसलिए उनके स्तर से इस संबंध में कोई कार्यवाही भी नहीं की जा सकती है। इस बीच भाजपा ने विधायक से अभद्र व्यवहार के आरोप में जिला अर्बन को-आपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह, उनके पति अवधेश सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

बीजेपी नेतृत्व ने भी जताई नाराजगी

लखीमपुर थप्पड़कांड को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भी नाराजगी जताई थी. बीजेपी नेतृत्व ने इस मामले को अगड़ा बना पिछड़ा होने पर भी चिंता जताई थी, और सख्त कार्रवाई की बात कही थी. जिसके बाद अब पार्टी की ओर से ये बड़ा एक्शन लिया गया है.

बता दें कि 9 अक्टूबर को र्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चे भरने के दौरान बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को अधिवक्ता अवधेश सिंह ने थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों का बीच-बचाव किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद बवाल मच गया. समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस मामले में कार्रवाई इसलिए नहीं की जा रही हैं क्योंकि आरोपी वकील पगड़ी जाति से हैं और पीड़ित विधायक पिछड़े समाज से है

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *