Breaking
3 Dec 2024, Tue

हरियाणा में एग्जिट पोल में BJP को लगा झटका : BJP बहुमत से दूर, कांग्रेस की सत्ता में वापसी!

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। लेकिन उससे पहले आए अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस वापसी करती दिख रही है। पार्टी को 57 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा बहुमत से काफी दूर 28 सीटों पर सिमट सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)-कांग्रेस गठबंधन के सत्ता में आने का अनुमान है। गठबंधन को 41 सीटें मिल सकती है। भाजपा 28 सीटों पर सिमट सकती है। PDP को 10 और अन्य को 11 सीटें मिलेंगी।

Exit Poll 2024 Results of Haryana and J&K : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Assembly Election) और हरियाणा (Haryana Assembly Election) के विधानसभा चुनावों के लिए एग्जिट पोल्स (Exit Poll 2024) के नतीजों में आ गए हैं. हरियाणा के अधिकतर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की बंपर जीत का अनुमान है और बीजेपी 10 साल बाद सत्ता से बाहर होती दिख रही है. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. सभी एग्जिट पोल के निचोड़ एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्‍स में हरियाणा में भाजपा को 27 और कांग्रेस को 54 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जजपा को एक, इनेलो को 2 और अन्‍य को 27 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर पोल ऑफ पोल्‍स का अनुमान है कि यहां पर भाजपा को 27 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस की सीटों का आंकड़ा 42 तक पहुंच सकता है. जबकि पीडीपी 7 और अन्‍य 14 सीटें जीत सकते हैं.

हरियाणा में दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 44 से 54 और बीजेपी को 15 से 29 सीटें, वहीं ध्रुव रिसर्च ने बीजेपी को 22 से 32 और कांग्रेस को 50 से 64, Peoples Puls एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 49 से 61 और बीजेपी को 20 से 32 सीटें वहीं रिपब्लिक भारत- Matrize ने कांग्रेस को 55 से 62 और बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

 

जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस सबसे आगे हैं. ‘इंडिया टुडे-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान है तथा भाजपा के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है. पीडीपी को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं ‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में भाजपा को 28-30 सीट तो नेशनल कॉन्‍फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 31-36 सीट मिलने का अनुमान है. सर्वे में पीडीपी को पांच से सात तथा अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं ‘दैनिक भास्कर’ के सर्वे में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35-40 और भाजपा को 20-25 सीट मिल सकती हैं. इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है.

इन एग्जिट पोल में भी कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को बढ़त

जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर सामने आए कई एग्जिट पोल में कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को बढ़त दिखाई गई है. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को 27-32 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 40-48, पीडीपी को 6-12 सीटें व अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है. पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में भाजपा को 23-27 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 46-50, पीडीपी को 7-11 सीटें और अन्य को 4-6 सीटें मिलने का दावा किया गया है. वहीं मनी कंट्रोल के एग्जिट पोल में भाजपा को 26 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 40, पीडीपी को 7 सीटें व अन्य को 17 सीटें मिलने की बात कही गई है.

हरियाणा और जम्‍मू कश्‍मीर के लिए क्‍या कहते हैं एग्जिट पोल?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आए ज्यादातर एग्जिट पोल में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है. दूसरी तरफ, अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है.

‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट तथा भाजपा को 18-24 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि इनेलो को तीन से छह तथा जजपा को शून्य से तीन सीट मिल सकती हैं तथा अन्य के खाते में दो से पांच सीट जा सकती हैं.

‘दैनिक भास्कर’ के सर्वेक्षण के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को 44-54 सीट तथा भाजपा को 19-29 सीट मिल सकती है. इनेलो को एक से पांच तथा अन्य को चार से छह सीट मिलने का अनुमान है.

‘इंडिया टुडे-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है. इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है तथा भाजपा के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है. पीडीपी को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा को 28-30 सीट मिल सकती हैं तथा नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31-36 सीट जा सकती हैं. इस सर्वे में पीडीपी को पांच से सात तथा अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

‘दैनिक भास्कर’ के सर्वेक्षण में संभावना जताई गई है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और भाजपा को 20-25 सीट मिल सकती हैं. इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *