Breaking
22 Dec 2024, Sun

आबकारी सब स्पेक्टर सुरेश पटेल की बोखलाहट बोले,पत्रकारों का काम है छुरा घोपने का : अपनी कुंठित बुद्धि का उपयोग कर हमेशा सुर्खियों में रहते ये हमेशा ???

 अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शुजालपुर दिनाक 13,11,2024, बुधवार को सब स्पेक्टर सुरेश पटेल का शराबी ड्राइवर को सुरेश पटेल ने आपनी गुंडागर्दी दिखाने ने के लिए अपने विभाग में अटैच बेलेरो गाड़ी mp42 zb2499 को अपने सरकारी विभाग में अटैच कर रखी जो की सरकारी काम निपटाने के बाद ड्राइवर वा उसके दोस्त को शराब पीने के लिए सुरेश पटेल ने खुली छुट दे रखी वही शराबी ड्राइवर ने बुधवार शाम को मंडी बस स्टैंड पर सरकारी विभाग में अटैच वाहन का सायरन बजा कर अपनी गुण्डा गर्दी का परिचय दिया जब ज्यादा नशा हो जाने के बाद शराबी ड्राइवर का साथी ने बस स्टैंड पर बने पंडित दीन दयाल यात्री प्रतीक्षालय में जोर दार टक्कर मार दी गनीमत तो यह रही की कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई रात को हुडदंग मचाने के बाद बोलेरो वाहन मंडी बस स्टैंड पर ला वारिस छोड़ कर चलते बने.

सुरेश पटेल की शरण लिए देर रात तक मयखाना सजाते ढाबा संचालक

मध्य प्रदेश सरकार ने आहते बंद कर दिए गए मगर साहब सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आ रहे मंडी बस स्टैंड के ढाबों पर खुले आम शराब परोसी जा रही ये महाशय अपनी गहरी नींद से जाग ही नही रहे हैं इसी का फायदा उठा कर ढाबा संचालको द्वारा बीना किसी डर के मयखाने सजाए जा रहे जब से ये भ्रष्ट शुजालपुर पदस्थ हुए जब से ही शहर में गली गली मोहल्लों में शराब मिलने लगी हुई ये महाशय गांधी छाप के आगे कार्यवाही के नाम पर साहब बोना साबित हो रहे

इनका कहना है,,,

जब इस विषय पर सब स्पेक्टर सुरेश पटेल से जानकारी लेना चाहा तो सुरेश पटेल का कहना था कि पत्रकारों का छुरा घोपने का काम है वो तुम करो तुम कहा मेरे कहने से रुक जाओगे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed