Breaking
2 Jan 2025, Thu

आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत करवाई शुरू

 अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

रायसेन आबकारी आयुक्त के निर्देशों के पालन में विशेष दलों का गठन कर विगत कुछ दिव में आबकारी रायसेन द्वारा बड़ी कार्यवाहियां की गई है

कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन मैं श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व वृत्त बरेली अंतर्गत एक स्विफ्ट कार में 12 पेटी अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए दो लोगों को मोके से गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) मे प्रकरण की दर्ज किया गया वृत औबेदुल्लागंज अंतर्गत पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा अर्जुन नगर सिंधी कैंप देवटिया इकलमा N H 12 पर स्थित ढाबो एवं कच्ची शराब के अड्डों पर दबिश दी गयी जिसमे 14 प्रकरण दर्ज हुए 8 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया वृत रायसेन अंतर्गत गुलगांव कलापिला माखनी बनगांवा भूसी मेटा आदि कच्ची के क्षेत्र में कार्यवाही अंतर्गत 12प्रकरण दर्ज किए गए 8लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया वृत बेगमगंज अंतर्गतसीतापार सुलतानगंज चिल्ली गोरखी के अवैध शराब के अड्डो पर कार्यवाही अंतर्गत 8 प्रकरण दर्ज हुए इस प्रकार कुल 35 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें 250 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 398 पाव प्लेन मदिरा 750 पाव देशी मदिरा मसाला 65 बोतल बियर 239 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 8800 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका बाजार मूल्य 1076000 रुपये है जप्त स्विफ्ट कार का बाजार मूल्य लगभग 7 लाख रुपए है कुल जब्त मदिरा एवं वाहन का मूल्य 1776000 रुपये है सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा विशेष अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है जिसके पालन रायसेन जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विशेष उड़न दस्तों का गठन किया गया है जो पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करेंगे अवैध मदिरा का निर्माण विक्रय परिवहन पूर्ण तरीके से प्रतिबंधित किया जाएगा

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *