अरुण कुमार शेंडे
भोपाल : आज दिनांक 21.01.2025 को 10:30 बजे प्रातः आबकारी अधिकारियों ने सोम डिस्टलरीज एवं ब्रेवरीज लिमि. रोजराचक जिला रायसेन परिसर मै आबकारी अधिकारियो ने आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के पत्र क. 5 (4)/2024-25/1/ 199804/2024 ग्वालियर, दिनांक 24.12.2024 के पालन में उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता भोपाल यशवंत धनोरा द्वारा गठित समिति के सदस्यो के समक्ष इकाई के B-3 लायसेंस के गोदाम कमांक 21 में संग्रहित सी.एस.बी.सी. रायपुर से 32035 पेटी बीयर एवं सी.एस.बी.सी. बिलासपुर से 22055 पेटी बीयर अर्थात् कुल 54090 पेटी मानव उपभोग हेतु उपयुक्त न होने पर अविक्रित बीयर के नष्टीकरण की विधिवत् कार्यवाही उपायुक्त संभागीय उडनदस्ता भोपाल द्वारा गठित समिति श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आबकारी आयुक्त जिला रायसेन शरद पाठक जिला आबकारी अधिकारी मे. सोम डिस्टलरीज एण्ड ब्रेबरीज लिमि. रोजराचक रायसेन सदस्य ओमप्रकाश जामोद सहायक जिला आवकारी अधिकारी संभागीय उडनदस्ता भोपाल – सदस्य श्री गौरव भद्रसेन आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त औबेदुल्लागंज जिला रायसेन श्रीमती प्रीति शेलैन्द्र आबकारी उपनिरीक्षक मे. सोम डिस्टलरीज एण्ड ब्रेबरीज लिमि. रोजराचक रायसेन श्रीमती साधना पटेल राजपूत आबकारी उपनिरीक्षक मे. सोम डिस्टलरीज एण्ड ब्रेबरीज लिमि. रोजराचक रायसेन श्रीमती शैफाली शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक मे. सोम डिस्टलरीज एण्ड ब्रेबरीज लिमि. रोजराचक रायसेन एवं आरक्षक की उपस्थिती मे किया गया नष्टीकृत की गई बीयर की कीमत 42094970/-रू है