Breaking
19 Jan 2025, Sun

फरवरी माह तक हर गांव में नियमित जलापूर्ति कर संतृप्त किया जाए-जिलाधकारी,  दिसंबर माह के अंत तक रोड रेस्टोरेशन का कार्य हो पूर्ण-जिलाधकारी

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “जल जीवन मिशन हर घर जल” के तहत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कीकलेक्ट्रेट सभागार में कई गई। इस बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और एजेंसियों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यों की समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर एजेंसियों मैसर्स जीवीपीआर लिमिटेड और मैसर्स बीजीसीसी लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, विभिन्न ग्राम समूहों में पाइप पेयजल योजनाओं के कार्यों की भी समीक्षा की गई। सला ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना सला ग्राम समूह में रोड रेस्टोरेशन 213 गांवों के सापेक्ष 197 गांवों में किया गया शेष कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। हालांकि, नियमित जलापूर्ति 213 गांवों के सापेक्ष सिर्फ 110 गांवों में ही की जा रही है। जिलाधिकारी ने नारजगी जताई और जल्द ही इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।रायपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, रायपुरा ग्राम समूह की अवर जलाशय योजना में 17 कार्यों के सापेक्ष केवल 4 कार्य ही पूर्ण हुए हैं, इस पर नाराजगी जताई और एक सप्ताह के भीतर इन कार्यों को पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए। रोड रेस्टोरेशन में 83 गांवों के सापेक्ष 51 गांवों में ही कार्य हुआ है, शेष कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। मढ़ेपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, मढ़ेपुरा ग्राम समूह में रोड रेस्टोरेशन 69 गांवों के सापेक्ष 45 गांवों में किया गया है शेष कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कोटा मुस्तकील ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, कोटा मुस्तकील में 77 गांवों में से केवल 41 गांवों में रोड रेस्टोरेशन कार्य हुआ है, शेष कार्यों में गति लाएं। जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्यों में सुधार नहीं आया तो संबंधित एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नलकूप आधारित पाइप पेयजल योजना 256 नलकूप आधारित पाइप पेयजल योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई, जिसमें कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए और कार्यों की प्रगति में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिसंबर माह के अंत तक रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूरा कर लिया जाए और फरवरी माह तक हर गांव में नियमित जलापूर्ति कर संतृप्त किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए और संबंधित एजेंसियों को समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। उन्होंने ने सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि कार्यों में और देरी हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक किए गए रोड रेस्टोरेशन, किया जा चुके हर घर जल गांव की सूची उपलब्ध कराएं, जिसका मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सत्यापन कराया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्या, अधिशासी अभियंता जल निगम अचल गुप्ता, प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *