Breaking
24 Dec 2024, Tue

महेंद्रा काम्लेक्स को तुडवाने का ठेका होने के बाद एक महीने से अधिक समय गुजरने पर भी नही हो सका धराशायी

अरुण कुमार शेंडे

सांंची,,, वैसे तो नगर परिषद कार्यालय भवन के लिए महेंद्रा काम्लेक्स जो पूरी तरह जर्जर हो चुका था इसके साथ ही नगर परिषद कार्यालय भी जर्जर हो चुका था इसके स्थान पर नवीन भवन की परिषद द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए जर्जर काम्लेक्स भवन को चयनित किया गया तथा इसके टेंडर भी किये जा चुके इसके साथ ही काम्लेक्स जर्जर भवन के ढहाने का ठेका भी कर दिया गया परन्तु एक माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी ढहाया नहीं जा सका नगर परिषद कार्यालय की खस्ता हालत को देखते हुए परिषद द्वारा नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए नवीन कार्यालय भवन निर्माण के रूप में महेंद्रा काम्लेक्स जो पूरी तरह जर्जर हो चुका था उसे चयनित किया गया एवं नवीन कार्यालय भवन निर्माण का टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई इसके साथ ही जर्जर काम्लेक्स भवन की ढहाई के लिये टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए भवन ढहाने के आदेश जारी कर दिये गए तथा ठेका लेने वाली ऐजेंसी ने काम्लेक्स भवन ढहाने का कार्य शुरू कर दिया था परन्तु लगभग एक माह का लंबा समय गुजरने के बाद भी काम्लेक्स भवन की ढहाई का सिलसिला कछुआ गति से चलने के कारण ढह नहीं सका जिससे नगर परिषद कार्यालय का नवीन भवन निर्माण की बाट जोह रहा है इतना ही है नगर वासियों को भी कार्यालय के नवीन भवन मिलने का इंतजार करना पड रहा है यह नवीन परिषद कार्यालय भवन आधुनिक सुविधा युक्त निर्मित होना बताया जा रहा है तथा नगर वासियों को भी नगर परिषद के नवनिर्मित भवन की प्रतीक्षा हो रही है बरसों से नगर परिषद कार्यालय बरसों पुराने जर्जर भवन में संचालित होता आ रहा था वर्तमान परिषद द्वारा कार्यालय के नवनिर्वित नये स्थान पर भवन की सौगात जनता को उम्मीद बढ गई हैं परंतु कछुआ चाल से जर्जर काम्लेक्स भवन की ढहाई की जा रही हैं जिससे नवनिर्वित कार्यालय भवन के निर्माण में देरी की संभावना बढ रही है इसके साथ ही नप प्रशासन द्वारा पूर्व में काम्लेक्स मे निर्मित भवनों को लीज पर आवंटित किया गया था इनमे कुछ दुकानदार तो पूर्व में ही दुकान छोड़ चलता हो चुके हैं तो कुछ इक्का दुक्का दुकानदारों से जो इन दुकानों से अपना व्यवसाय चला रहे थे उनसे खाली करा दी गई जिससे यह दुकानदार सडकों पर आ चुके है इस कछुआ चाल से नवीन भवन निर्माण को लंबे समय तक इंतजार करना पड सकता है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *