उरई । सपा के पी डी ए संवाद कार्यक्रम में जोशीले नौजवान कार्यकर्ताओं की भीड़ ने पार्टी के नेताओं का हौंसला बढाया
उरई । अगर संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो पीडीए को लामबंद होना पडेगा | उक्त बात समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कही |बुधवार को जालौन रोड स्थित जमुना पैलेस में समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित पीडीए जनसंवाद कार्यक्रम में उत्साहित युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी जिससे पार्टी के नेताओं की वांछे खिल गयी ।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए | उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में भाजपा को बुंदेलखंड में पीडीए के लोगों ने सबक सिखा दिया है। पी डी ए के लोगों को इस हुंकारा को सागे भी बनाए रखना है जिससे उनके अधिकार छीनने की मंशा रखने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके | उन्होंने कहा कि भाजपा ने चार सौ पार की डींग हांकी थी और रामलला को अयोध्या लाने की बात कहकर वोट मांगे थे जबकि हमारे नेता अखिलेश यादव ने संविधान तथा लोकतंत्र बचाने के नाम पर वोट मांगे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रग रग में बाबा साहेब के संविधान बचाने की लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जातीय जनगणना कराकर सभी जाति वर्ग के लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाकर रहूंगा। उन्होंने महिलाओं की बात करते हुए ध्यान दिलाया कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने बेटियों को घर से बाहर निकालने के लिए कन्या विद्या धन देकर पढ़ाने का काम किया था और पुलिस में स्थान देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया था । हमारे नेता ने गरीबों , मजलूमों, नौजवानों, किसानों को आगे बढ़ाने का काम किया। सपा ने बेरोजगारों को भी पांच सौ रूपए भत्ता दिया था मगर भाजपा ने सरकार में बैठते ही बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पीडीए के प्रोफेसर नहीं हैं । भाजपा के लोग और उनके नेताओं के भाई भतीजे सभी उच्च स्तरीय जगहों पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घरों से निकले और गांव गांव जाकर अपने पीडीए के लोगों को समझाऐ कि संविधान व लोकतंत्र खतरे में है जिसे हमे बचाना है। यदि संविधान व लोकतंत्र नहीं बचेगा तो पीडीए के लोग भी नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई संविधान और सेंगोल की है। संविधान लोगों को नौकरी दिलाने का काम करेगा और सेंगोल मनुस्मृति के अनुसार काम करेगा। एक ओर समाजवादी पार्टी शिक्षा और रोजगार की लड़ाई लड़ रही है वहीं भाजपा जाति धर्म समुदाय की बात को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने लोगों से दोनों हाथ उठवाकर विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिवाया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उमंग से भरे युवा कार्यकर्ताओं के नए चेहरे नजर आ रहे थे | जो जिले में पार्टी में नए खून के संचार की मुनादी कर रहे थे | उनसे परिचय लेने पर यह भी जाहिर हो गया कि जिले में पी डी ए का नारा जमीनी स्तर तक रंग दिखा रहा है हालांकि मुस्लिम समाज की इसमें अपेक्षाकृत कम भागीदारी शोचनीय भी मानी जा रही थी | जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने आभार जताया | पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि निषाद समाज की वीरांगना फूलन देवी को संसद पहुंचा कर मुलायम सिंह ने निषाद समाज को जो गौरव दिलाया वह हमारा समाज कभी भुला न सकेगा | पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत ने कहा कि संविधान बचाने का काम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए की ताकत से किया। उन्होंने कहा कि पीडीए को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा और 2027 में अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना होगा।बुंदेलखंड प्रभारी समरथ पाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संविधान सुरक्षा की गारंटी और जातीय जनगणना की बात कर रहे है। इससे भाजपा घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान ही हमें सम्मान दिला सकता है इसलिए हमें संविधान सुरक्षा की लड़ाई में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का साथ देना है।इस मौके पर पिछड़ा वर्गप्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश कश्यप , प्रभारी समरथ पाल ,पूर्व मंत्री श्रीराम पाल , पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा , पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा,पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत,चंदवती वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव , प्रदीप दीक्षित, मेघनाद खांगर, जमालुद्दीन ,दीपू त्रिपाठी,जीवन प्रताप बाल्मीकि, विक्रम सिंह यादव, बबलू नरछा,माता प्रसाद पाल,महेश चंद्र विश्वकर्मा, रामलाल विश्वकर्मा, परमात्मा फौजी , विजय निस्वा, वेद प्रकाश यादव, इमरान उल्ला, गौरीश द्विवेदी, अमित यादव,अजीत यादव, तेजसिंह पाल,दीपू यादव,बीनू यादव, कार्तिकेय पटेल,भरत पाल, राजकुमार प्रजापति,राम सिंह यादव, कृपाल सिंह गुर्जर,इदरीश हमीरपुर, अजहरुद्दीन , अजहर बेग, महेश्वर द्विवेदी, मांडवी निरंजन,राखी राजपूत, कुसुम सक्सेना, रश्मि पाल,मीरा राठौर सहित हजारों समाजवादी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।