अरुण कुमार शेंडे
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र ऐतिहासिक स्थल के बिजली बकाया दारो से बकाया राशि वसूलने मंडल का दल निकला बकाया राशि बसूलने मे मंडल कर्मचारियों ने सख्ती शुरू करते हुए कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही शुरू कर दी है इससे बकाया दारो मे हडकंप मच गया है आज इस ऐतिहासिक स्थल पर मुफ्त में बिजली जलाने वालों पर विद्धुत मंडल ने अपने तेवर सख्त करते हुए बकाया राशि वसूलने दल गठित कर दिये बिजली बकायादारों पर मंडल के दल ने सख्त तेवर अपना लिए हैं अब बकाया दारो से वसूली अभियान अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है इससे बकायादारों मे हडकंप मच गया है मंडल अधिकारियों ने बताया कि सांची नगर में बकाया दारो की संख्या काफी बढ गई हैं अनेक बार वसूली हेतु अभियान चलाया गया परन्तु बकायादारों को बिजली भुगतान की सुध नहीं आई अब मजबूर होकर बकाया राशि वसूलने अभियान चलाया जा रहा है तथा सांची नगर में लगभग कुल बकाया राशि96/ लाख रुपये उपभोक्ताओं पर बकाया हैं तथा इस बकाया राशि भुगतान का 47 लाख रुपये लक्ष्य निर्धारित किया गया है नगर भर मे व्यवसायिक बकाया दारो की संख्या 262 हैं इन पर बिजली बकाया राशि 15 लाख रुपये है जबकि घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 902 है इन पर बिजली बकाया राशि 51 लाख रुपये है बकाया उपभोक्ता हमेशा से बकाया राशि भुगतान मे आनाकानी करते आ रहे हैं अब मंडल ने बकाया राशि वसूलने कडे कदम उठाते हुए बकाया दारो के बिजली कनेक्शन काटने शुरू कर दिये इसके साथ ही नगर परिषद प्रशासन भी बकाया दारो की श्रेणी में शामिल हो गया है नप प्रशासन पर 30 लाख रूपये बकाया हो चुके है मंडल अधिकारियों ने बताया कि समय पर नप द्वारा भुगतान नही होता है तो नप का बिजली कनेक्शन विच्छेद कार्यवाही की जा सकती है इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया दारो से बिजली बकाया राशि सख्ती से वसूली की जायेगी सभी बिजली उपभोक्ता से अपील की जाती हैं कि असुविधा से बचने के लिए बिजली बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित समयावधि मे कर असुविधा से बचें बताया गया है कि बकाया राशि भुगतान न होने पर न्यायालीन कार्यवाही भी की जा सकती है