दिल्ली,आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के नोटिस को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को निशाने पर लिया है. केजरीवाल ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर यमुना के पानी में ज़हर मिलाने का आरोप लगाया था.इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर उनकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी.
तब चुनाव आयोग ने उन्हें बुधवार शाम आठ बजे तक अपने दावे के समर्थन में केजरीवाल से सबूत देने के लिए कहा था.अब अरविंद केजरीवाल ने राजीव कुमार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, “चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी चाहते हैं.”
केजरीवाल ने कहा, “मैं तीन बोतलें (जिसमें क्लोरीन मिला हुआ 7पीपीएम अमोनिया वाला पानी होगा) इलेक्शन कमीशन को भी भेज दूंगा. प्रेस कॉन्फ़्रेंस में तीनों इलेक्शन कमिश्नर वो पीकर दिखा दें. हम मान जाएंगे कि हमने गलती की है.”
हमारे पास 20 बोतलों में यमुना का पानी
उन्होंने यहां तक कहा कि राजीव कुमार सेवानिवृत्त होने के बाद अपने लिए नौकरी तलाश रहे हैं, इसलिए राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास 20 बोतलों में यमुना का पानी है। ये बोतलें हमने गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम नायब सैनी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के लिए मंगवाई हैं। तीन बोतल चुनाव आयुक्त को भी भेज दूंगा, वह इसे पीकर दिखाएं।