Breaking
14 Dec 2024, Sat

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन, कुंद्रा के घर-ऑफिस में छापेमारी…

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर ईडी की छापेमारी चल रही है। राज कुंद्रा इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। आइए आपको बताते हैं, उनसे जुड़े विवादों के बारे में….

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में ईडी की रेड पड़ी है और 15 स्थानों पर तलाशी चल रही है। यह जांच मोबाइल एप्लीकेशन और अन्य माध्यमों से कथित वितरण में संदिग्धों की भूमिका से संबंधित है। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा जेल की हवा भी खा चुके हैं।

बिटक्वाइन घोटाला

साल 2002 में बिटकॉइन पोंजी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला सामने आया, इसमें राज कुंद्रा पर भी कई आरोप लगे। ईडी ने अप्रैल में शिल्पा और राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की थी। इसमें शिल्पा का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम बना बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं।

स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं

राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स को खरीदा। साल 2013 में टीम के खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण मैच फिक्सिंग मामले में फंस गए थे। दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान उन राज कुंद्रा और गुरुनाथ मयप्पन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे।

पोर्नोग्राफी मामला

साल 2021 में राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गए। इस केस में उन्हें दो महीने तक जेल में भी रहना पड़ा। फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने मड आईलैंड के एक बंगले पर रेड मारी थी। वहां एडल्ट फिल्में शूट होती थीं। जुलाई में राज कुंद्रा को इस केस में अरेस्ट कर लिया गया। इस मामले में राज कुंद्रा 63 दिन जेल में रहे। अब इस मामले पर फिर ईडी की रेड पड़ी है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *