Breaking
11 Jan 2025, Sat

युवा कांग्रेस की बीच बैठक में पटवारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगाया फोन,बोले-जल्द जारी करें कार्यकारिणी

मध्य प्रदेश की कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से एक अलग ही ड्रामा चल रहा है। इसके केंद्र में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी है। आज जीतू पटवारी ने भोपाल में आयोजित एक मीटिंग में बटबाजी दिखाते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सबके सामने फोन लगाया और कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश दिए। इस प्रकार जीतू पटवारी ने प्रमाणित किया कि वह, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बड़े नेता है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित करने के लिए तैयारी शुरू कर दिया। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 7 दिन के अंदर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी। इसके बाद पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीच बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को फोन लगा दिया और कहा कि जल्द से जल्द कार्यकारणी की घोषणा करिए। (यहां याद दिलाना जरूरी है कि कमलनाथ भी कुछ इसी प्रकार के शब्दों के इस्तेमाल किया करते थे।)

युवा कांग्रेस में महिलाओं को किया जाए शामिल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस कार्यक्रमों में एक अहम भूमिका निभाने का काम करती है। उसी क्रम में 27 जनवरी को राहुल गांधी जी की महू में संविधान बचाओ यात्रा में युवा कांग्रेस एक अहम भूमिका निभाने का काम करेगी। आगे जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस मे महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर कहा कि आने वाली युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में महिलाओं का एक कोटा निर्धारित किया जाए और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पदाधिकारी बनने की रणनीति के साथ काम करें।

हर ग्राम पंचायत में युवा कांग्रेस खोलेगी युवा क्लब

पूर्व मंत्री एवं विधायक युवा कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह ने कहा कि युवाओं के साहस, बुद्वि और सकारात्मक सोच से संविधान को मजबूती मिलेगी, हर ग्राम पंचायत में युवा कांग्रेस युवा क्लब खोलेगी, जिसमें माध्यम से युवाओं को संगठन से जोड़कर देष में संविधान और लोकतंत्र को ओर अधिक मजबूत करने का काम करेगी। कांग्रेस पार्टी गरीब और सर्वहारा वर्ग के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रही है और हमेशा गरीबों के हितों के लिए काम करती है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *