प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। आज वे छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद शाम को भोपाल पहुंचेंगे और वहां विधायक और सांसदों के साथ चर्चा करेंगे। सोमवार को राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस)-2025 का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दोपहर 3.35 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इससे पहले बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। पीएम भोपाल के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर में प्रदेश के विधायकों और सांसदों से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री पहली बार भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। वे राज्यपाल भवन में रुकेंगे। इसके बाद सोमवार को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस)-2025 का शुभारंभ करेंगे।
करीब 1 बजे पहुंचेंगे बागेश्वर
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बागेश्वर धाम आ रहे हैं। आज यहां बालाजी के दर्शन करने के बाद 200 करोड़ के खर्च से तैयार होने वाले कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि पूरा बुंदेलखंड इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 12.55 हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का विधि-विधान से शिलान्यास करेंगे। वे करीब एक घंटे बागेश्वर धाम में रहेंगे, जिसके बाद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना होंगे।
मिनिस्टर इन वेटिंग घोषित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। भोपाल और छतरपुर में विमानतल/ कार्यक्रम स्थल पर उनकी अगवानी और विदाई के लिए दो मंत्री को मिनिस्टर इन वेटिंग घोषित किया है। भोपाल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री चैतन्य काश्यप और खजुराहो/छतरपुर किसान कल्याण एवं कृषि विभाग एदल सिंह कंषाना को मिनिस्टर इन वेटिंग घोषित किया है।
पीएम मोदी के लिए बनाए गए तीन हेलीपेड
बता दें कि बागेश्वर धाम के मुख्य मंदिर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर पीएम मोदी के उतरने के लिए तीन हेलीपेड बनाए गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी ने सारा कमांड अपने हाथों में ले लिया है। सेना का हेलीकॉप्टर बागेश्वर धाम पर उतर चुका है और लगातार चारों तरफ निगरानी की जा रही है। बागेश्वर धाम पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं और आने जाने वालों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। बागेश्वर धाम पर 72 गजेटेड अधिकारी, 15 आईपीएस, 55 एएसपी-डीएसपी तैनात हो चुके हैं। पूरे क्षेत्र को एंटी ड्रोन जोन घोषित किया गया है। वाहनों, होटलों और धर्मशालाओं की लगातार चेकिंग की जा रही है। ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, साथ ही आज खजुराहो एयरपोर्ट नो फ्लाइंग जोन रहेगा।