Breaking
26 Dec 2024, Thu

दो महिलाओं की मौत पर कार्रवाई नहीं होने से डॉक्टर प्रेमलता हुई निरंकुश, स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव मैं महिलाओ की जान जोखिम में उच्च अधिकारी मौन 

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शाजापुर शुजालपुर  दो महिलाओ की मौत के बाद भी प्रेम लता सोनी नहीं ले रहीं सबक पूर्व मे शुजालपुर मंडी सिविल हॉस्पिटल में   सपना मालवीय की मौत उचित समय पर स्वास्थ्य सुविधा ना मिलने के कारण हुई थी  महिला डाक्टर पैसा कमाने के चक्कर में किसी भी हद तक जा सकती है और जिले में बैठे उच्च अधिकारि इस मौत का तांडव तमाशाबीन बनकर देख रहे ना की  डॉक्टर पर कोई कार्यवाही कर रहे और इसी का फायदा ये  लेडी डॉक्टर पैसे को लेकर मरीजों की जान जोखिम मैं डाल रही है विगत दिनों सपना मालवीय की मौत की जांच अभी तक पूरी नही हुई कि सपना के मौत  के बाद शाजापुर जिला अस्पताल अटैच किया गया था मगर जिला अस्पताल में भी एक महिला सेवता बाई पति बनवारी की मौत भी लापरवाही के चलते गईं.संवादाता द्वारा लगातार स्थिति को उजागर किया जा रहा मगर जिले के आधिकारियों के कानो तले जु तक नही रेंग रही है इसी का फायदा उठाकर ये प्रेम लता सोनी अपनी हरकतों से बाज नहीं रही एक माह के अंदर दो महिलाओ की मौत का जिम्मेदार कौन ? जिले में बैठे उच्च अधिकारी प्रेम लता सोनी पर कार्यवाही के नाम पर क्यों परहेज कर रहें है भी आम जनता के मुंह पर चर्चा का विषय बना हुआ है

अटैच होने के बाद भी निजी पेक्टिस

शाजापुर जिला अस्पताल अटैच होने के बाद भी ये लेडी डॉक्टर शाजापुर से शुजालपुर अपने निजी क्लीनिक पर प्रेक्टिस कर महिलाओ को परेशान कर रही, पैसा कमाने के चक्कर में शाजापुर जिला मुख्यालय पर से शुजालपुर डेली आना जाना कर रही न की जिला अस्पताल समय पर पहुंच रहीं.सिविल अस्पताल मैं महिला मरीजों का हाल बेहाल मगर आला अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान…

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *