रिपोर्ट सुनील त्रिपाठी
चेयरपर्सन और सभासदों समेत व्यापारियों ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के प्रति जताया आभार
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से लालगंज टाउन एरिया को जलनिकासी एवं सीवरेज के लिए करोड़ो की सौगात मिली है। जलनिकासी के लिए शासन द्वारा धनराशि मंजूर होने की जानकारी होने पर मंगलवार को नगर के लोग गदगद देखे गये। शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी की ओर से सत्रह फरवरी को जारी किये गये शासनादेश में लालगंज टाउन एरिया में सीवरेज एवं जलनिकासी योजना के तहत पक्के नाले के निर्माण के मद में एक करोड़ अड़तालिस लाख रूपये एकमुश्त धनराशि अवमुक्त की गयी है। धनराशि मंजूर होने से लालगंज, घुइसरनाथ मार्ग पर पण्डित का पुरवा व पाण्डेय का पुरवा वार्डो में भी अब सीसी पक्के नाले का निर्माण होगा। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के साथ नगर में जलनिकासी एवं सीवरेज योजना के तहत पक्के सीसी नाले के निर्माण कराए जाने के लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर प्रस्ताव सौंपा था। प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगी है। जिससे अब सड़क पर लोगो ंको जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। वहीं लालगंज से बाबा घुइसरनाथ धाम के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं सहित घुइसरनाथ रोड के व्यापारियों को भी आवागमन में सड़क पर जलजमाव से परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व पण्डित का पुरवा वार्ड सभासद शिवकुमार वर्मा व पाण्डेय का पुरवा के सभासद अनुराग पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे आदि ने जलनिकासी के लिए सीसी पक्के नाले के निर्माण की करोड़ों की योजना मंजूर कराए जाने को लेकर विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रति आभार जताया है। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सीसी पक्के नाले के निर्माण के लिए शासन द्वारा स्वीकृत हुई करोड़ों की धनराशि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इससे आदर्श नगर पंचायत लालगंज के सुदृढ़ विकास को मजबूती मिल सकेगी।