Breaking
4 Dec 2024, Wed

लापरवाही के चलते वार्षिकोत्सव मे फैली अव्यवस्था घंटों लगा रहा जाम

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांंची वैसे तो इस स्थल पर बौद्ध वार्षिकोत्सव को लेकर प्रशासन काफी पहले से इस स्थल पर व्यवस्था जुटाने की कवायद करता है परन्तु प्रशासन के ही विभाग लापरवाह रहकर अपनी स्वार्थ सिद्धि के चलते स्वयं यहां आने वाले लोगों के सामने अव्यवस्था खडी कर देते हैं ऐसा ही इस वर्ष आयोजित होने वाले बौद्ध वार्षिकोत्सव आयोजन के दौरान दिखाई दिया जब बसों से निजी वाहनों से ट्रेनो से नगर में चारो ओर से जनसैलाव उमड पडा तब स्तूप रोड रेलवे स्टेशन रोड विदिशा रोड भोपाल रोड की ओर से जनसमूह के उमडऩे से अव्यवस्था फैल गई तथा पुलिस को भी नियंत्रण करने पसीना आ गया ।दूसरी ओर रोड पर विदिशा भोपाल की ओर काफी लंबी दूरी तक छोटे बडे वाहनों की कतारें लग गई इसमे न केवल एम्बुलेंसो को रुकना पडा बल्कि सेना के वाहन स्वयं पुलिस अफसरों के वाहन भी जाम मे काफी समय तक फंसे दिखाई दिये ।इस अव्यवस्था के जिम्मेदार स्वयं व्यवस्था जुटाने वाले विभाग ही चर्चित हुए इन मे सबसे पहले पुलिस प्रशासन जिन्हें सबसे पहले सडको पर हमेशा की तरह खडे रहने वाले वाहन एवं सडकों पर अतिक्रमण जमाये बैठे लोग जिन्हें पूर्व से न तो पुलिस प्रशासन द्वारा सडक खाली कराई गई तथा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई जिससे जनता के साथ ही वाहनों को जाम का खामियाजा भुगतना पड़ा ।इसके साथ ही बताया जाता है कि इस वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए जहाँ सरकार स्थानीय प्रशासन को सुविधाएं मुहैया कराने अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध कराई जाती हैं परन्तु सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर असुविधा बना दी जाती हैं जबकि बताया जाता हैं कि स्तूप रोड पर जहाँ पहले से अतिक्रमण रहता है उसे भी नहीं हटाया जा सका ।बताया जाता है कि जिला कलेक्टर द्वारा स्तूप रोड पर दुकान न लगाने के निर्देश दिये गए परन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा कलेक्टर के निर्देश को भी धता बताते हुए दुकानों को आवंटित कर दिया जिससे यह दुकानों से सडक सकरी हो गई इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा अपनी आय अर्जित करने दुकानदारों को दुकान आवंटित करने सडक पर ही भूमि आवंटित कर दी जिससे सर्विस रोड पर दुकान लगने से वाहनों की आवाजाही के साथ ही लोगों का निकलना बंद होने से सडकों पर जाम की स्थिति खडी हो गई तब जनसैलाब को नियंत्रण करने तथा वाहनों की आवाजाही बरकरार रखने अकेले पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी परन्तु अव्यवस्था के चलते व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई प्रशासन को भविष्य में अव्यवस्था को दूर हो पहले से ही अपनी व्यवस्था दुरुस्त कर की जरुरत होगी

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *