Breaking
22 Dec 2024, Sun

एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं करते, कच्छ में जवानों से मिलकर बोले PM मोदी; मनाई दिवाली

पीएम मोदी ने कच्छ पहुंचकर जवानों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दुश्मन की बातों नहीं, अपनी सेना की ताकत पर विश्वास है। हम एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं करते।

दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात (Gujarat) के कच्छ में देश के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है, मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.” पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है. ये सेवा आसान नहीं है. ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है. ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है.

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैं आप सभी को और मां भारती की सेवा में तैनात देश के हर जवान को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मेरी इन शुभकामनाओं में आपके प्रति 140 करोड़ देशवासियों का कृतज्ञ भाव भी शामिल है और उनका आभार भी शामिल है.”

‘जब आप जोश में दहाड़ते हैं..

जवानों से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपकी ये अटल इच्छाशक्ति, आपका ये अथाह शौर्य, पराक्रम की पराकाष्ठा, देश जब आपको देखता है, तो उसे सुरक्षा और शांति की गारंटी दिखाई देती है. दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है. जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं.”

सरकार एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं कर सकती : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों संबोधित करते हुए कहा कि जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का मौका मिलना सबसे बड़ी खुशी है। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार है, जो भारत की एक इंच जमीन के साथ समझौता नहीं कर सकती। पीएम ने कहा कि 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम अपनी सेनाओं, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस करके आधुनिक सैन्य बल बना रहे हैं। हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं की कतार में खड़ा कर रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *