उरई । देर रात में शीत लहर और कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने शेल्टर होम, शहर के प्रमुख स्थानों अलाव और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को कंबल वितरित कर शेल्टर होम व रैन बसेरों में भेजा गया, ताकि ठंड से उनकी सुरक्षा की जा सके।
शेल्टर होम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सर्दी से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने निराश्रित लोगो को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल का वितरण किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहर के प्रमुख चौराहों अम्बेडकर चौराहा, रेलवे स्टेशन, कालपी रोड चौराहा, जिला अस्पताल, कोंच बस अड्डा आदि स्थानों पर भ्रमण कर अलाव की स्थिति का निरीक्षण किया साथ ही जरूरतमंद व असहाय लोगो को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण किये। उन्होंने मौजूद असहाय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। ठंड से बचाव के लिए अलाव की पर्याप्त व्यवस्था है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी आंनद सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर, अधिशाषी अधिकारी राम अचल कुरील आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।