उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तैयारी के दृष्टिगत, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, छत्रसाल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जालौन परीक्षा केंद्रों निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, लाइटिंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, कंट्रोल रूम की व्यवस्था, और प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही न हो, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से आयोजित की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम है, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से पहुँचने के निर्देश है, परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, उप जिलाधकारी जालौन विनय कुमार मौर्य आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।