उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदी पाकशाला, अस्पताल वार्ड, क्रीडास्थल व बैरिक, कारागार अभिलेखों आदि का निरीक्षण कर बैरिक व अस्पताल वार्ड में साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल में बंद बंदियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जेल अस्पताल में उपलब्ध दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की स्थिति की जांच की। उन्होंने जेल में नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित बंदियों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मॉनीटरिंग कक्ष, बंदी महिलाओं का विशेष ध्यान रखे जाने, सर्दी के मौसम में गर्म कम्बल आदि की उचित व्यवस्था करने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे निरन्तर क्रियाशील ऱखने, जेल मैनुअल के अनुसार व्यवस्था किये जाने के लिए भी निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षा उपकरणों और गार्डों की तैनाती का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।