उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज नगर पंचायत कोटरा में निर्माणाधीन गौशाला और अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि सभी कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि समय पर कार्य न होने पर संबंधित कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके बाद, अस्थायी गौशाला में मौजूद गोवंशों के लिए पानी की शेड का निरीक्षण किया। पानी की शेड नीचे होने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो दिन के भीतर इसे ऊपर किया जाए ताकि गौवंशों को पानी पीने में कोई परेशानी न हो। साथ ही, उन्होंने गौशाला में गोवंशों के लिए हरे चारे, भूसे और चोकर की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि गोवंशों के लिए सभी जरूरी खाद्य सामग्री की व्यवस्था तुरंत की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 दिन में निर्माणाधीन गौशाला का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही गौशाला में गोवंशों को स्थानांतरित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, जिला विकास अधिकारी रामेन्द्र चौबे, अधिशासी अधिकारी चैयरमेन आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।