उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कालेज बंगरा का निरीक्षण किया और शीत लहर से बचाव के लिए वहां की छात्राओं को ऊनी कपड़े वितरित किए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कालेज में छात्राओं को ऊनी वस्त्र वितरित किए। ऊनी कपड़े पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने छात्राओं से सवाल पूछे, जिनका उन्होंने आत्मविश्वास से उत्तर दिया। जिलाधिकारी ने छात्राओं के शैक्षिक स्तर की सराहना की और कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्हें कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने कालेज प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को मैन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाए ताकि उनकी सेहत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि शीत लहर के दौरान विद्यार्थियों को गर्म कपड़े और आवश्यक सुविधा प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर उप जिलाधकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल, क्षेत्राधिकारी रामसिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश आदि शिय सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।