उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज हदरुख रजवाह और तरसौर रजवाह का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हदरुख रजवाह पर चल रहे निर्माण कार्य का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने देखा कि फिनिशिंग कार्य और मानक अनुरूप कार्य न मिलने पर उन्होंने संबंधित सहायक अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापरक निर्माण कार्य किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने तरसौर रजवाह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रपटा में कई स्थानों पर दरारें पाई गईं, जिससे पानी के रिसाव का खतरा था। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन दरारों को शीघ्र भर दिया जाए ताकि पानी का रिसाव न हो और रजवाह की कार्यक्षमता बनी रहे।जिलाधिकारी ने दोनों रजवाहों की टीपीआई गुणवत्ता की जांच करने के लिए परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी-3 महेंद्र, अधिशासी अभियंता बेतवा नहर प्रखंड-2 सीपी सिंह तकनीकी टीम को निर्देशित किया। इसके साथ ही, तरसौर रजवाह के पुल के चारों ओर कटान के मामलों पर भी गंभीरता दिखाई और अधिकारियों को त्वरित निर्माण कर इसे सही करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी-3 महेंद्र, अधिशासी अभियंता बेतवा नहर प्रखंड-2 सीपी सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।