Breaking
9 Jan 2025, Thu

जवाहर नवोदय विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण,प्रयोगशाला,पुस्तकालय,किचिन परिसर का लिया जायजा

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की और बच्चों को उनके पाठ्य क्रम के अनुसार शिक्षा देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की सभी कक्षाओं, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, किचिन और परिसर का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया, और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति और छात्रों की उपस्थिति का भी आंकलन किया, साथ ही, उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता की कुंजी है, और कड़ी मेहनत तथा दृढ़ इच्छाशक्ति से ही अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, किचिन और शौचालय जैसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। किचिन की खिड़की जर्जर पाए जाने पर उन्होंने उसे जल्द ही बदलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं और शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए कड़ी निगरानी रखी है, ताकि विद्यार्थियों को एक बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके।

इस अवसर पर प्राचार्य हरीश चंद्र सहित वार्डन व अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *