Breaking
4 Jan 2025, Sat

कैलिया सलैया मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए जिलाधिकारी की पहल,शासन को लिखा पत्र की बजट की मांग

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रमुख अभियन्ता, विकास एवं विभागाध्यक्ष लो०नि०वि०, लखनऊ को एक पत्र भेजकर जनपद जालौन के ग्राम सलैया के समीप पहुँज नदी द्वारा तटबन्ध की कटान की मरम्मत के संबंध में कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। पत्र में बताया गया है कि अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण पहुँज नदी की धारा का रुख बदल गया, जिससे कैलिया-सलैया मार्ग का कटान हो गया और यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

ग्राम सलैया मध्य प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित है, और इस मार्ग का पुनर्निर्माण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, तटबन्ध की मरम्मत के बिना इस क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण की स्थिति गंभीर हो सकती है। वर्तमान में कैलिया सलैया मार्ग पर चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। अधिशासी अभियन्ता, बेतवा नहर प्रखण्ड प्रथम, उरई ने तटबन्ध की मरम्मत के लिए 342.64 लाख रुपये का अनुमान भेजा है। जिलाधिकारी ने यह भी अनुरोध किया है कि तटबन्ध की मरम्मत कार्य के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी की जाए, ताकि इस महत्वपूर्ण मार्ग की मरम्मत का कार्य समय पर पूरा हो सके और क्षेत्रीय लोगों को बाढ़ से बचाव की सुरक्षा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed