Breaking
18 Jan 2025, Sat

खंड विकास कार्यालय,कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज का जिलाधिकारी ने की समीक्षा, कमियों को दूर करने के दिए आदेश

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज माधौगढ़ के विभिन्न सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंड विकास कार्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए।जिलाधिकारी सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, एक्सरे कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान एक मरीज को एंबुलेंस से रेफर किया गया। एमओआईसी ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि प्रतिदिन लगभग 300 मरीजों की ओपीडी होती है। इस संख्या को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एक अतिरिक्त चिकित्सक की तैनाती की जाए, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। साथ ही, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में एक उच्च क्षमता वाला जनरेटर लगाया जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति में कोई परेशानी न हो।

इसके बाद जिलाधिकारी ने विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पटल कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम आवास सर्वे और जीरो प्रॉपर्टी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने विकासखंड कार्यालय की छत पर बने रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसे जीओ टेक किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि समस्त विकासखंड कार्यालयों में इस प्रकार के रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएं।

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कॉलेज की वार्डन को निर्देशित किया कि मैन्यू के हिसाब से बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाए, ताकि उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत बनी रहे। उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि वे पठन-पाठन में रुचि लेकर पूरी लगन से पढ़ाई करें, ताकि वे भविष्य में अच्छे नागरिक बन सकें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी गणेश वर्मा, वार्डन सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *