सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी जी ने जनपद प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ-2025 के महत्वपूर्ण स्नान पर्व ‘‘मौनी अमावस्या’’ में आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों को अवस्थान की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत तुलसीसदन में बनाये गये रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तुलसीसदन (हादीहाल) के रैन बसेरे में 50 बेड मय गद्दा, रजाई, चारपाई लगा हुआ पाया गया जिसके सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि हाल की और अधिक साफ-सफाई करायी जाये तथा परिसर में प्रत्येक दिन फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव इत्यादि कराया जाये। बिस्तर पर साफ चादरें एवं तकिया (कवर सहित) बिछाया जाये। रात्रि में हाल के भीतर एवं बाहरी परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि नगर के स्वयंसेवियों से समन्वय स्थापित करें तथा उनका सहयोग लेते हुये श्रद्धालुओं/आगन्तुकों के खान-पान हेतु समुचित व्यवस्था करा लें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। तुलसीसदन परिसर में एक हेल्प डेस्क बनाया गया है जो छोटा है, तत्क्रम में परिसर के मुख्य द्वार पर एक बड़ा हेल्ड डेस्थ स्थापित करते हुये उसमें कार्मिकों की तैनाती हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थायें महाकुम्भ पर्व तक सतत् सुव्यवस्थित ढंग से चलाई जाये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार उपस्थित रहे।