Breaking
19 Jan 2025, Sun

जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति का किया निरीक्षण, किसानों की समस्याओं का किया समाधान

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कृषि उत्पादन मंडी समिति कदौरा का औचक निरीक्षण किया और किसानों द्वारा लाई जा रही उपज के विक्रय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को जाना।

किसानों ने जिलाधिकारी को बताया कि अगर मंडी में एक की जगह दो धर्म कांटे लगाए जाएं, तो उनकी उपज का तौल जल्दी हो सकेगा, जिससे किसानों को समय पर अपना उत्पाद बेचने में आसानी होगी। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही दो धर्म कांटे स्थापित किए जाएं ताकि किसानों की उपज का तौल समय पर किया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसानों द्वारा लाए गए उत्पाद को पूरी पारदर्शिता के साथ खरीदा जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिले और इसमें किसी भी प्रकार के दलाल सक्रिय न हों। अगर किसी प्रकार के बिचौलिए या दलाल सक्रिय न होने पाए यदि ऐसी कोई भी किसी प्रकार की सूचना मिलती है, तो संबंधित मंडी एवं पुलिस अधिकारियों को तुरंत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुशील सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश सिंह, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *