Breaking
27 Dec 2024, Fri

जिलाधिकारी ने ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का किया औचक निरीक्षण, किसानों को प्राथमिकता पर ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया और वहां की मरम्मत प्रक्रिया की गुणवत्ता परखते हुए अधिकारियों को कड़ी हिदायतें दीं। इस दौरान, उन्होंने किसानों के खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत को प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया, ताकि वे समय पर सिंचाई कर सकें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जानकारी दी गई कि वर्कशॉप में 199 खराब ट्रांसफार्मर रखे गए हैं, जिनमें से अब तक 80 ट्रांसफार्मर रिपेयर किए जा चुके हैं। एक दिन में केवल 25 ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जा रही है, जिससे प्रक्रिया में धीमी गति देखी जा रही है। जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर मनोज को तैनात करते हुए खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत को दो शिफ्टों में करने के आदेश दिए, ताकि प्रगति में सुधार किया जा सके। वर्कशाप उरई में उपस्थित निजी नलकूफ उपभोक्ताओ को आज ही 24 ट्रांसफार्मर वितरण किये गये हैं।इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता ट्रांसफार्मर वर्कशॉप, जगदीश प्रसाद को अनुपस्थित पाया, जिस पर उन्होंने उनकी वेतन रोकने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के खराब ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता पर बदला जाए और ट्रांसफार्मरों की मरम्मत में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को ट्रांसफार्मर रोस्टर के अनुसार 48 व 72 घंटे के भीतर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे अपनी सिंचाई कार्यों में कोई बाधा न महसूस करें।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर मनोज, अधिशाषी अभियंता विधुत प्रथम जितेंद्र नाथ, सहित आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *