Breaking
14 Dec 2024, Sat

कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जनजातीय बाहुल्य ग्रामों को पूर्ण रूप से विकसित करने तथा चरणबद्ध विकास के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में कलेक्टर दुबे ने जिले के चिन्हांकित 92 ग्रामों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत तैयारियों की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कलेक्टर दुबे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के तहत जिले के चिन्हांकित 92 ग्रामों का सुनियोजित विकास किया जाएगा अभियान में जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में सक्षम बुनियादी ढांचे का विकास आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना अच्छी शिक्षा तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करना तथा स्वस्थ्य जीवन के साथ ही सम्मानजनक जीवन की धारणा को सुनिश्चित करना शामिल है उन्होंने निर्देश दिए कि इन 92 ग्रामों में शासकीय संस्थाओं के भवनों सहित जिन भी विकास और निर्माण कार्यो की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजे जाएं कलेक्टर दुबे ने निर्धारित ग्रामों में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाएं, ग्रामों के प्रत्येक घर में नल से पेयजल वितरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सभी ग्रामों तक पहुंच मार्ग समग्र शिक्षा टेलीकॉम कम्युनिकेशन प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्शन आंगनवाड़ी केन्द्र पोषण वाटिका सहित मत्स्य और पशुपालन विभाग की योजनाओं का हितलाभ वितरण सुनिश्चित कराना है उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में आंगनवाड़ी किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं वहां नवीन भवन और शासकीय भवनों में आवश्यकता होने पर मरम्मत के प्रस्ताव भेजने जाएं कलेक्टर दुबे द्वारा सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को अपने-अपने क्षेत्रों के चिन्हांकित ग्रामों का भ्रमण कर जांच करने के भी निर्देश दिए गए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार एसडीएम डिप्टी कलेक्टर तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे अनुभागों से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से एसडीएम जनपद सीईओ सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *