Breaking
17 Jan 2025, Fri

जिले के प्रभारी मंत्री पंवार के मुख्य आतिथ्य में 18 जनवरी को रायसेन में सम्पन्न होगा जिला स्तरीय स्वामित्व योजना कार्यक्रम

अरुण कुमार शेंडे

जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों में भी होगा स्वामित्व योजना अंतर्गत भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम

रायसेन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड वितरित करेंगे स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार के मुख्य आतिथ्य में 18 जनवरी को रायसेन स्थित वन परिसर में प्रातः 11.45 बजे आयोजित किया गया है कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिला स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए दिशा-निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर अरविंद दुबे ने स्वामित्व योजना अंतर्गत हित ग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार को प्रभारी अधिकारी तथा एसडीएम मुकेश सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजन हेतु व्यवस्थाएं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया अपने अधीनस्थ अमले के माध्यम से सुनिश्चित करेंगी कलेक्टर दुबे द्वारा अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं स्वामित्व योजना प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि पर 25 सितम्बर 2018 के पूर्व निवासरत व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख प्रदान करने की योजना है इसका प्रारंभ 7 जुलाई, 2020 को किया गया योजना अंतर्गत प्राप्त अधिकार अभिलेखों का प्रयोग हितग्राहियों द्वारा बैंक से ऋण सम्पति को बंधक रखने तथा सम्पति को विक्रय करने में किया जा सकता है प्रदेश में कुल आबादी क्षेत्रों में सर्वेक्षित निजी सम्पतियों की संख्या लगभग 45.60 लाख अनुमानित है इसमें से लगभग 39.63 लाख निजी सम्पतियों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जो निर्धारित लक्ष्य का 88 प्रतिशत है अभी तक अधिकार अभिलेख वितरण के कार्यक्रम में 24 लाख निजी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जा चुका है प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 18 जनवरी को 15.63 लाख से अधिक हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख ई-सम्पत्ति कार्ड वितरित किये जायेंगे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *