Breaking
25 Dec 2024, Wed

कलेक्टर  दुबे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

 

अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

कलेक्टर  दुबे की अध्यक्षता मे

रायसेन जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई कलेक्टर दुबे ने जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं की स्थिति सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए उन्होंने सीएमएचओ, बीएमओ सहित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा गति विधियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए नागरिकों को बेहतर और समुचित उपचार मिले, शत-प्रतिशत टीकाकरण हो यह सुनिश्चित किया जाए कलेक्टर दुबे ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, आईडीएसपी, मलेरिया, क्षय नियत्रंण कार्यक्रम अंतर्गत अप्रैल माह से अभी तक किए गए समस्त कार्यो की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने आगामी एक माह में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, शत-प्रतिशत एएनसी पंजीयन गर्भावस्था जांच शिशु टीकाकरण, एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराते हुए उपचारित कराने के निर्देश दिए साथ ही सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का भी त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे ने चिकित्सा अधिकारियों को से कहा कि अस्पतालों में आने वाले घटना-दुर्घटना के प्रकरणों की त्वरित रूप से संबंधित थाने में सूचना दी जाए इसी प्रकार एमएलसी रिपोर्ट शॉर्ट पीएम तथा पीएम रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए भी कहा जिससे कि तेजी से आवश्यक कार्यवाही की जा सके उन्होंने अस्पतालों तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की पुलिस तथा होमगार्ड जवानों की ड्यूटी के बारे में जानकारी ली कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संस्थागत सुरक्षा समिति हिंसा रोकथाम समिति की जिला स्तर पर बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *