सूरत। कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी छोड़ने के लिए गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति ने अपनी ही चार अंगुलियां काट लीं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि युवक अपने रिश्तेदार की हीरा कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी छोड़ना चाहता था, लेकिन यह बात कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इसलिए उसने तेज चाकू से अपने बाएं हाथ की चार अंगुलियां काट लीं ताकि वह कंप्यूटर चलाने के लायक ही नहीं रहे।
उसने खुद ही अपनी अंगुलियां काटीं
अधिकारियों ने बताया कि मयूर तारापारा ने पहले पुलिस से कहा था कि वह सड़क के किनारे बेहोश होकर गिर गया था। होश आने पर देखा कि उसकी अंगुलियां गायब थीं। पुलिस के अनुसार, उस समय यह आशंका थी कि काले जादू के लिए कोई अंगुली काटकर ले गया होगा, लेकिन मामले की जांच के बाद पता चला कि युवक ने झूठ बोला था, दरअसल उसने खुद ही अपनी अंगुलियां काटीं।
एक बैग से तीन अंगुलियां बरामद की गईं
मयूर ने स्वीकार किया कि उसने एक दुकान से चाकू खरीदा था। रविवार रात वह अमरोली रिंग रोड पर गया और अपनी मोटरसाइकिल वहां खड़ी की। इसके बाद चाकू से चार अंगुलियां काट दीं। फिर चाकू और अंगुलियों को बैग में डालकर फेंक दिया। दोस्त उसे अस्पताल ले गए। एक बैग से तीन अंगुलियां बरामद की गईं, जबकि चाकू दूसरे बैग में मिला।
फर्जी ईडी छापेमारी के सरगना ने की आप को फंडिंग : गुजरात पुलिस
गुजरात पुलिस ने आरोप लगाया है कि इस महीने की शुरुआत में कच्छ जिले में ईडी की फर्जी छापेमारी का सरगना आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यकर्ता है। उसने अवैध रूप से अर्जित धन से आप की गतिविधियों को फंडिंग की थी। हालांकि आप के नेता गोपाल इटालिया ने पुलिस के इन दावों का खंडन किया है।
पुलिस ने इस मामले में चार दिसंबर को अब्दुल सत्तार मजोठी सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों पर दो दिसंबर को गांधीधाम में फिल्मी अंदाज में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर छापा मारने और 22.25 लाख रुपये के आभूषण चुराने का आरोप है।
फर्जी ईडी छापेमारी का मास्टरमाइंड मजोठी आप का कार्यकर्ता
कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमर ने बताया, पुलिस रिमांड में मजोठी ने बताया कि कुछ महीने पहले भुज सर्किट हाउस में उसकी मुलाकात आप के वरिष्ठ नेताओं इटालिया और मनोज सोरठिया से हुई थी। पता चला है कि फर्जी ईडी छापेमारी का मास्टरमाइंड मजोठी आप का कार्यकर्ता है। उसने अवैध रूप से अर्जित धन से पार्टी की गतिविधियों को फंडिंग की थी।