Breaking
12 Mar 2025, Wed

प्रयागराज महाकुंभ से भोपाल जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, महिला सहित चार की मौत

डिजिटल डेस्क । यूपी के महोबा में भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ से लौटते 4 की मौत। यूपी के महोबा जिले में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया।

इसमें महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर भोपाल को लौटती एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ट्रक के नीचे घुस गई।

हादसे में 3 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, कार सवार घायल महिला की जिला अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया, जबकि चालक फरार हो गया।

ट्रक में फंसी ऑल्टो जेसीबी की मदद से निकली

महोबा में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चारों लोग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासी थे।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे के दौरान हुई टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल निवासी चारों लोग एक साथ कार से प्रयागराज महाकुंभ गए थे।

शुक्रवार की सुबह ये लोग अल्टो कार से वापस लौटकर भोपाल जा रहे थे। रास्ते में कानपुर सागर हाईवे पर थाना कस्बा श्रीनगर के पास बने बरा नाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी और इसे 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसी ऑल्टो को जेसीबी की मदद से निकलवाया।

भीषण सड़क हादसे के चलते हाईवे पर लगा जाम

दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे अवागमन बाधित रहा, जिससे कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी और क्रेन मशीन से सड़क से अलग कराया गया।

इस भीषण सड़क हादसे में दो अन्य लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में मरने वाले 4 में 3 की पहचान आईडी के आधार पर भोपाल निवासी के तौर पर हुई है।

यूपी पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में जान गंवाने वाले हादसे में नरेश नागर, अवधेश व चालक भूरा गुर्जर मध्य प्रदेश के जिला भोपाल के बरखेड़ी थाना नजीराबाद के निवासी थे। हादसे में जान गंवाने वालीं 23 वर्षीय पूजा नागर निवासी अरनिया माता थाना नीमच जिला राजगढ़ की निवासी बताई गई हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *