Breaking
1 Feb 2025, Sat

कांग्रेस की हरकतों से लज्जित होता है लोकतंत्र,सोनिया गांधी की टिप्पणी पर सीएम मोहन यादव ने जताई कड़ी आपत्ति.

MP News: भाजपा नेताओं ने भी सोनिया गांधी की टिप्पणी की निंदा की है और कांग्रेस से स्पष्टीकरण की मांग की है। वहीं, कांग्रेस ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे न केवल सम्पूर्ण राष्ट्र का अपमान बताया, बल्कि महिलाओं के सम्मान और जनजातीय समाज के स्वाभिमान पर आघात करार दिया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “राष्ट्रपति के लिए सोनिया गांधी की टिप्पणी सम्पूर्ण राष्ट्र का अपमान है। यह न सिर्फ महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि जनजातीय समाज के स्वाभिमान का भी अपमान है। मैं सोनिया गांधी जी से मांग करता हूं कि वे अपने अमर्यादित शब्दों के लिए माफी मांगे। उन्हें राष्ट्रपति महोदया, सम्पूर्ण आदिवासी समाज और पूरे देश से तुरंत क्षमा मांगनी चाहिए।”

इस बयान के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है। भाजपा नेताओं ने भी सोनिया गांधी की टिप्पणी की निंदा की है और कांग्रेस से स्पष्टीकरण की मांग की है। वहीं, कांग्रेस ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जानिए क्या बोले सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राष्ट्रपति मुर्मू पर विवादित टिप्पणी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सोनिया गांधी से माफी मांगने की बात कही. सीएम मोहन ने अपने बयान में कहा- “दुनिया के सबसे बडे़ लोकतंत्र में हमारे संविधान के मुखिया के नाते से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को लेकर बजट भाषण में विस्तार से अपनी बात कही. बडे़ गर्व का विषय था. देश के लिए उत्साह और उमंग का वातावरण था. लेकिन कांग्रेस के लोगों ने हमेशा की तरह और सोनिया गांधी ने जो हल्की टिप्पणी की है ये पूरे देश के लिए अपमानजनक है. खासकर आदिवासी बहन राष्ट्रपति के रूप में शोभायमान हैं.”

सोनिया को मांगना चाहिए माफी

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति का अपमान करना ये सर्वथा निंदनीय है. मैं इसकी निंदा करता हूं और सोनिया गांधी से मांग करता हूं कि वे अपने कथन के लिए माफी मांगें. कांग्रेस का चरित्र है वो कदम कदम पर इस प्रकार की हरकतें करती है जिससे पूरा लोकतंत्र लज्जित होता है. राष्ट्रपति ने जितने अच्छे ढंग से अपनी बात रखी है वो पूरा देश जानता है. सोनिया गांधी को माफी मांगना चाहिए.

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *