भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पुलिस थानों और सरकारी कार्यालयों में धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर भोपाल के संभाग आयुक्त को आज उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली और राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड प्रह्लाद दास बैरागी ने भोपाल के संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह को ज्ञापन देकर सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगाने और वर्ष 2003 के बाद पुलिस थानों और सरकारी कार्यालयों में निर्मित धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ज्ञापन में सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की गई है।श्री संजीव सिंह ने इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।