दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रही थीं. इसी दौरान वह रो पड़ीं.आतिशी बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के निजी हमले से बहुत नाराज़ और आहत दिख रही थीं. ऐसे में वह ख़ुद को रोक नहीं पाईं.
आतिशी ने कहा, ”रमेश बिधूड़ी चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे, मुझे इसका अंदाज़ा नहीं था. वह बुज़ुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आए हैं.”
दिल्ली के रोहिणी में एक रैली को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा था, ”मार्लेना सरनेम को बदलकर सिंह कर लिया. वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ नहीं जाने के लिए बेटे की कसम खाई थी. यही इन लोग का चरित्र है.”
आतिशी ने कहा, ‘मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता पूरी जिंदगी शिक्षक रहे हैं। उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है। अब उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है और वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं।’
दरअसल, बिधूड़ी कालकाजी से आतिशी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार हैं। बिधूड़ी रविवार को अपने दो बयानों पर घिर गए। उन्होंने पहले कहा- दिल्ली की सड़कें मैं प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। इस पर उन्होंने माफी मांग ली। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने एक सभा में कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं।
केजरीवाल बोले- भाजपा नेताओं ने बेशर्मी की हद पार की बिधूड़ी के बयान पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर कहा कि, ‘बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी।’
बिधूड़ी ने प्रियंका पर भी विवादित बयान दिया था इससे पहले रविवार सुबह बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।
कांग्रेस ने कहा- RSS से यही संस्कार मिले हैं प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी के बयान को लेकर पवन खेड़ा ने ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।’
बिधूड़ी ने कहा- हेमा मालिनी से माफी मांगें कांग्रेस के विरोध पर रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है। कांग्रेस को बयान पर ऐतराज है तो पहले लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने भी इस तरह का बयान दिया था।’
हालांकि विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा- मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है। कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब लालू यादव उनकी सरकार में मंत्री थे। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।