Breaking
22 Feb 2025, Sat

छोटे अहंकार की बड़े अहंकार से मात…

राकेश अचल

दिल्ली जीतने के लिए भाजपा नेतृत्व को हार्दिक बधाई। ब्धाई दे रहा हूँ क्योंकि ये बधाई बनती है। मै भाजपा की तरह न ‘ तंग-दिल ‘ हूँ और न ‘संग-दिल ‘इसलिए तमाम असहमतियों के रहते हुए मुझे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को बधाई देने में कोई संकोच नहीं है। मोदी की भाजपा ने 27 साल की लम्बी तपस्या का फल हासिल कर लिया है। अब बड़ी दिल्ली और छोटी दिल्ली दोनों भाजपा के हाथ में हैं। भाजपा ने बड़ी ही हिकमत अमली से केजरीवाल से उनकी दिल्ली छीन ली है।

दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आपने तमाम मीमांसाएँ,समीक्षाएं,विश्लेषण देखे और पढ़े होंगे ,लेकिन मैंने शरू से कहा था कि इस बार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ठीक उसी तरह घेरे जा चुके हैं जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में अजेय सिंधिया ज्योतिरादित्य को घेरकर हराया गया था। सिंधिया ने पराजय के बाद भाजपा में शामिल होकर दोबारा से जय हासिल कर ली किन्तु अरविंद केजरीवाल की किस्मत में ये भी मुमकिन नहीं है , क्योंकि वे देश केप्रधानमंत्री को ‘ चौथी पास राजा ‘ कह चुके हैं और उस विधानसभा में कह चुके हैं जिसके रिकार्ड को विलोपित करना भाजपा के लिए भी आसान नहीं है ,भले ही उसे 27 साल बाद दिल्ली में प्रचंड,अखंड या ‘ बम्पर ‘ बहुमत मिला है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हार नहीं है ,ये नीतियों की भी हार नहीं है ,ये ईमानदारी और बेईमानी की भी हार नहीं है। ये हार दरअसल अहंकार की हार है। दुर्भाग्य ये कि दिल्ली का छोटा अहंकार देश के बड़े अहंकार से हार गय। अर्थात दिल्ली को अभी भी अहंकार से निजात नहीं मिली है। यदि दिल्ली में कुशासन हारा है तो दुशासन से हारा है। सुशासन के लिए तो कहीं कोई जगह है ही नहीं आज की राजनीति में। सुशासन कहीं दुबका हुआ बैठा होगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नाव वहां डूबी है जहां पानी कोई कोई कमी नहीं थी ,कमी थी तो विनम्रता की। आम आदमी पार्टी ने अपने खिलाफ एक साथ दो शत्रु खड़े कर लिए थे।

आप मानकर चलिए कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव जिस कड़वे माहौल में हुए हैं उसके फलस्वरूप दिल्ली की सियासत में कोई सुधा बरसने वाली नहीं है। आने वाले दिन आम आदमी पार्टी के आम कार्यकर्ता के साथ ख़ास नेताओं तक के लिए भरी पड़ने वाले हैं ,क्योंकि भाजपा है कमान आम आदमी पार्टी के आमो-खास को मुआफ करने वाली नहीं है । भाजपा की केंद्रीय और अब दिल्ली की सरकार चुन-चुनकर केजरीवाल ऐंड कम्पनी से बदला लेगी। केजरीवाल से लेकर मनीष सिसौदिया को एक बार फिर से जेल-यात्राएं करना होंगी। अदालतें भी शायद उनकी मदद न कर पाएं।

ये विधानसभा चुनाव क्षेत्रीय दलों के लिए अपशकुन हैं तो क्षेत्रीय दलों के लिए एक संकेत भी। कि वे अकेले किसी भी सूरत में भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते । उन्हें कांग्रेस के साथ चलना ही होगा। दिल्ली के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए भी एक नयी चुनौती हैं। भाजपा का इतिहास रहा है कि उसने अपने तमाम समर्थकों और विरोधियों को निर्ममता के साथ समाप्त किया है। भाजपा के नेतृत्व ने पार्टी के भीतर जब विरोधियों को नहीं बख्शा तो बाहर के विरोधियों को बख्शने का सवाल ही नहीं उठता। जैसा कि माननीय मोदी जी के विजयोत्स्व के भाषण से साफ़ है कि अब केवल बंगाल की तृण मूल कांग्रेस ही नहीं अपितु बिहार की उनकी अपनी सहयोगी जेडीयू भी भाजपा के निशाने पर है। भाजपा अब टीडीपी को भी कोई उड़ान नहीं भरने देगी। गोबर पट्टी में विजय पताकाएं फहराते हुए आगे बढ़ रही भाजपा अब दक्षिण और पूरब की और रुख करेगी और 2028 से पहले अपने अखिल भारत विजय के अभियान को पूरा करना चाहेगी।

संदर्भ के लिए याद दिला दूँ कि भाजपा ने जब अपनी पुरानी सहयोगी उड़ीसा की बीजद को नहीं छोड़ा तो आम आदमी पार्टी को वो कैसे छोड़ देती ? भाजपा अपने तमाम सहयोगी दलों की या तो बलि ले चुकी है या फिर उन्हें दो-फांक कर अपने साथ खड़ा कर चुकी है। अकाली हों या शिवसेना वाले कोई भाजपा की मार से बचे नही। एक आंकड़ा बताता है कि भाजपा के मौजूदा नेतृव ने पिछले 10 साल में अपने 24 छोटे-बड़े सहयोगी दलों की निर्मम हत्या की है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक को जीतकर भाजपा ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी संकेत दे दिए हैं की वे किसी गफलत में न रहें। गफलत में देश को भी नहीं रहना चाहिए और कांग्रेस को भी। भाजपा की अक्षोहणी सेना हर चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरती है। भाजपा ने यदि झारखण्ड ,तेलंगाना और कर्नाटक नहीं जीत पाया तो ये नहीं समझा जाना चाहिए कि भाजपा की जीतने कोई भूख मर गयी है। भाजपा चौबीस घंटे युद्धरत रहती है।

दिल्ली के विधानसभा चुनाव ये संकेत दे चुके हैं की क्षेत्रीय दलों को निगलने के बाद उसका अगला और अंतिम निशाना कांग्रेस ही है। कांग्रेस चूंकि ‘ हप्पा ‘ नहीं है इसलिए उसे निगलने में भाजपा को वक्त लगेगा ,लेकिन भाजपा हार मानकर बैठने वाली नहीं है। उसकी नफरत की आंधी और अदावत के तूफ़ान भारतीय राजनीति को हलकान किये रहेंगे। इसलिए मेरा मश्विरा है कि स्थितिप्रज्ञ होकर फ़िलहाल ‘ तेल देखिये और तेल की धार देखिये ‘

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *