Breaking
5 Jan 2025, Sun

डी डी कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने हरयाणा मे जीता पदक।

9वी जूनियर सॉफ्टबेसबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की हरयाणा के फरीदाबाद मे आयोजित हुई इसमें डी डी कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से बालक एवं बालिका बर्ग मे 14 बच्चों का चयन मध्यप्रदेश सॉफ्टबेसबाल टीम मे हुआ। इन बच्चों ने कोच विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बालक बर्ग मे रजत और बालिका बर्ग मे काँस्य पदक जीता। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे 14 राज्य से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश की टीम ने अपने लीग मैच मे हरयाणा और पंजाब को हराकर क्वाटर फाइनल मे छत्तीसगढ़ को हराया और सेमीफइनल मुकाबले मे तेलंगाना को हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले मे केरला की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया और बालिका ने अपने हार्ड लाइन मैच मे हिमाचल प्रदेश को हराकर काँस्य पदक जीता। इससे पहले भी डी डी कान्वेंट स्कूल के कई खिलाडी राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे मैडल जीत चुके है। कुछ दिनों पहले ही विकास सिंह राजपूत को मध्यप्रदेश की टीम का कोच नियुक्त किया गया था और उनके नेतृत्व मे मध्य प्रदेश की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत और काँस्य पदक जीता। डी डी कान्वेंट स्कूल से बालक बर्ग मे सौरभ राज, शिवांश उदयपुरिया,कृष्णा यादव,गौतम, करन, शौर्य, सक्षम, अभिषेक,अमन, अंश, लक्ष्य, अनुराग और बालिका बर्ग मे डिंपल मालवीय और प्राची चयनित हुए थे। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर संस्था के संचालक जे के त्रिपाठी, मध्यप्रदेश एसोसिएशन के कार्यवाहक सचिव अर्जुन विश्वकर्मा, सीहोर एसोसिएशन सचिव सी वी त्रिपाठी संस्था के कबड्डी कोच आकाश मसीह आदि समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई और शुभकामनायें दी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *