शिवपुरी में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपने मामा के घर आया था। यहां रास्ते को लेकर हुए विवाद में सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस ने इस मामले में सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई। युवक के परिजनों ने सरपंच और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां परिजन ने हंगामा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के आश्वासन के बाद वे माने।
काम से इंदरगढ़ आया था युवक मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला नारद पिता विष्णु जाटव (30) उसके मामा के घर इंदरगढ़ आया हुआ था। नारद के नाना, मामा रघुवीर और करण सिंह की मौत कुछ साल पहले हो चुकी थी। दोनों मामा और नाना के निधन के बाद वह अकसर काम में सहयोग करने के लिए इंदरगढ़ आता रहता था।
दलितों-आदिवासियों की कब्रगाह बना एमपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने एक्स पर लिखा-मध्यप्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है। प्रदेश दलितों-आदिवासियों की कब्रगाह बना है।