अरुण कुमार शेंडे
रायसेन साइबर सुरक्षा जागरूकता से रूकेंगें मोबाईल इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराध समुदायिक पुलिसिंग समिति और कृषक सहयोग संस्थान ने बनाई रणनीति साइबर अपराध से बचने हेल्पलाइन नंबर 1390 और 9479996699 पर कॉल करें अभियान अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता रैली नुक्कड़ नाटक इंटरनेट सायबर मेला रेडियो चेनल इंटरनेट सुरक 5 प्रश्नोत्तरी से करेंगें प्रचार रायसेन लोगों को इंटरनेट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज से होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने जन संवाद की पहल की इसे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान सेफ क्लिक नाम दिया गया है इस अभियान का शुंभरम्भ आज सीएम राइजिंग स्कूल से एसपी पंकज पाण्डे ने किया इस अवसर पर उन्होंने साइबर जागरूकता हेल्पलाइन नंबर 1390 और 9479996699 पर फोन करने के लिए कहा साथ ही साइबर जागरूकता का सन्देश देने जनजगरुक्त रैली का शुभारंभ भी किया
रायसेन साइबर अपराध से जगरूकता ही बचाव
एसपी पंकज पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है क्योंकि इसमें अपराध करने वाले का पता नहीं होता जिससे उसे पकड़ नहीं जा सकता जिले में सामुदायिक पुलिसिंग में सहयोगी कृषक सहयोग संस्थान के निदेशक डॉ एच बी सेन एसडी ओपी प्रतिभा शर्मा महिला थाना प्रभारी पूनम सविता और समन्वयक अनिल भवरे ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए जानकारी साझा की
सोशल मीडिया से रहे सावधान
साइबर सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करते हुए एसपी पंकज पांडे ने विस्तार पूर्वक साइबर सुरक्षा साइबर अपराध एवं इन अपराधों से बचने के लिए बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बहुत ही सरल उदाहरण के माध्यम से साइबर अपराधों से बचने के लिए उपाय बताए उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से पैसों को लेकर किसी की बदनामी को लेकर डिजिटल अरेस्ट किसी भी प्रकार के इलेक्टॉनिक उपकरण इंटरनेट के माध्यम से किया गया अपराध साइबर अपराध है उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करना चाहिए अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक न करें आप जानकारी से ही साइबर अपराधियों से बच सकते हैं
इंटरनेट मोबाईल साइबर अपराध का माध्यम
कसक सहयोग संस्थान के निदेशक डॉ एच बी सेन ने कहा कि जहां तक संभव हो बच्चों को मोबाइल से दूर रहना चाहिए मोबाइल में फेसबुक व अन्य सोशल ग्रुप में अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें मोबाइल में विभिन्न गेमों के माध्यम से बच्चों को टास्क देकर पैसे वसुलने की घटनाएं भी हुई हैं मोबाइल गेम्स के कारण बच्चों को ब्लैकमेल करने आत्महत्या करने के लिए भी उकसाने की घटनाएं सामने आई है
जब तक आप न चाहें साइबर अपराध नही हो सकता
महिला थाना प्रभारी पूनम सविता ने कहा कि कोई भी साइबर अपराध तब तक नहीं हो सकता जब तक आप न चाहें आप इंटरनेट और मोबाईल का सुरक्षित उपयोग कर खुद को बचा सकते हैं समन्वयक अनिल भवरे के ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट के आदि होने पर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है मोबाईल गेमिंग की लत से कई लोगों के खातों को खाली कर दिया गया। इससे सावधान रहें