Breaking
22 Jan 2025, Wed

अपराधियों के साथ काटा बर्थडे केक, वायरल वीडियो पर पुलिस का ऐक्शन; MP में दो सब- इंस्पेक्टर सस्पेंड..

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दो सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) को सस्पेंड कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक जन्मदिन समारोह में भाग लेते दिखे. खास बात यह है कि इस समारोह में एक ऐसा व्यक्ति भी मौजूद था, जिसके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है. यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी.

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि नाई आबादी थाना में तैनात एएसआई सुनील तोमर और जगदीश ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है. कथित एक वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं, जिसकी पहचान पप्पू डैमरा के रूप में हुई है. पप्पू डोडियामीना का निवासी है और उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही सीएसपी (नगर पुलिस अधीक्षक) को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. कथित वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग एकत्रित होकर किसी व्यक्ति का जन्मदिन मना रहे हैं. समारोह में मौजूद दो व्यक्तियों को मालाएं पहनाई गई हैं.

इसके बाद केक काटा गया और एक-दूसरे को खिलाते हुए सभी लोग हंसी-मजाक करते नजर आए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि कैसे सरकारी कर्मचारी, जिनकी जिम्मेदारी कानून व्यवस्था बनाए रखने की है वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ समारोह में भाग ले सकते हैं जिसका आपराधिक रिकॉर्ड हो. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *